केंद्रीय विद्यालय नये साल का तोहफा : गिरिराज नवादा नगर. संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय स्कूल खोले जाने का रास्ता अब साफ हो गया है. इसके लिए केंद्रीय स्तर पर मानव संसाधन विभाग की टीम ने सोमवार को नवादा का दौरा किया है. केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में संबंधित विभाग से इस दिशा में अपेक्षित सहयोग लिया गया है. इसके बाद जिले के बच्चों के राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने का अधिकार का सपना साकार हो जायेगा. यह बातें स्थानीय सांसद व केंद्रीय सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कही है. इन्होंने दूरभाष पर बताया कि यह मामला राज्य सरकार के असहयोग के कारण लंबे समय से लटक रहा था. असका असर जिले की शैक्षणिक गतिविधियों पर पड़ रहा था. समस्या के त्वरित समाधान को लेकर वे संबंधित विभाग के मंत्रियों व अधिकारियों से अपनी बात जारी रख रहे थे. मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही नवादा में केंद्रीय स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होने वाली है. इसके लिए राज्य स्तर की टीम निरीक्षण सहित अन्य जरुरी प्रयास शुरू कर दिया है. मंत्री ने कहा कि जिले के बच्चों के लिए यह नये साल का तोहफा है. सोमवार को केंद्रीय स्कूल संचालन को लेकर एक राज्य स्तरीय टीम ने नवादा का दौरा किया है.
BREAKING NEWS
केंद्रीय वद्यिालय नये साल का तोहफा : गिरिराज
केंद्रीय विद्यालय नये साल का तोहफा : गिरिराज नवादा नगर. संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय स्कूल खोले जाने का रास्ता अब साफ हो गया है. इसके लिए केंद्रीय स्तर पर मानव संसाधन विभाग की टीम ने सोमवार को नवादा का दौरा किया है. केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में संबंधित विभाग से इस दिशा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement