बाल मेले में बच्चों ने उठाये व्यंजनों के लुप्त

बाल मेले में बच्चों ने उठाये व्यंजनों के लुप्त फोटो-5बीपीएस स्कूल में लगा बाल मेलानवादा नगर. बीपीएस स्कूल रामनगर में बाल मेला का आयोजन किया गया बाल मेला में बच्चों ने तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये व लजिज व्यंजनों के स्टॉल लगाये़ कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक प्रो विंदेश्वरी प्रसाद सिंह व कार्यकारी प्रबंधक पंकज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 8:48 PM

बाल मेले में बच्चों ने उठाये व्यंजनों के लुप्त फोटो-5बीपीएस स्कूल में लगा बाल मेलानवादा नगर. बीपीएस स्कूल रामनगर में बाल मेला का आयोजन किया गया बाल मेला में बच्चों ने तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये व लजिज व्यंजनों के स्टॉल लगाये़ कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक प्रो विंदेश्वरी प्रसाद सिंह व कार्यकारी प्रबंधक पंकज कुमार ने फीता काटकर किया. स्कूली बच्चों ने चाट, पकौरे, गोलगप्पे, पनीर पकौरा, गाजर का हलआ, भेलपुरी, कॉफी, क्रीम रॉल आदि बनाये. अभिभावकों व बच्चों ने बाल मेला का खूब आनंद उठाया. प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि सत्र 2016-17 में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 31 जनवरी तक नामांकन शुल्क नहीं लगेगा. स्कूल प्रबंधन द्वारा 2 जनवरी से तीन माह का बेसिक कोर्स शुरू किया गया है. इसमें पहली कक्षा के उपर के बच्चों के लिए स्पोकेन इंगिलश, फंडामेंटल मैथ आदि की जानकारी दी जायेगी. बाल मेले के मौके पर प्राचार्य मनोरंजन कुमार सिन्हा, पारसनाथ सिंह, संदीप कुमार, अजय कुमार, दिलीप कुमार, कुमार गौरव, स्वात चन्द्रा, शबां तबसूम, अंजलि, बरसा, रीतू, जूली, श्रूति आदि ने सक्रिय भूमिका निभाया. मानसी भारती, सिवानी, आदर्श रंजन, नेहा, धीरू आदि बच्चों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version