आंगनबाड़ी चालू कराने की गुहार
आंगनबाड़ी चालू कराने की गुहार कौआकोल. तीन साल से बंद पड़े प्रखंड के पाली बेलदरिया आंगनबाड़ी केंद्र को चालू किये जाने की मांग ग्रामीणों ने डीएम से की है. गौरतलब है कि सेविका का चयन नहीं होने व कौआकोल सीडीपीओ द्वारा बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र के प्रति लापरवाही बरते जाने कारण यह केंद्र तीन साल […]
आंगनबाड़ी चालू कराने की गुहार कौआकोल. तीन साल से बंद पड़े प्रखंड के पाली बेलदरिया आंगनबाड़ी केंद्र को चालू किये जाने की मांग ग्रामीणों ने डीएम से की है. गौरतलब है कि सेविका का चयन नहीं होने व कौआकोल सीडीपीओ द्वारा बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र के प्रति लापरवाही बरते जाने कारण यह केंद्र तीन साल से बंद पड़ा है. इससे इस पोषक क्षेत्र के नौनिहाल बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. ग्रामीणों द्वारा कई बार डीएम के जनता दरबार में भी उक्त केंद्र को चालू करने के लिए आवेदन दिया गया है. बावजूद आज तक इस केंद्र को चालू किये जाने को लेकर विभाग गंभीर नहीं है. इधर, इस केंद्र के बारे जानकारी लेने के क्रम में कौआकोल सीडीपीओ ने बताया कि उक्त केंद्र की सेविका का चयन से संबंधित मामला अभी वरीय अधिकारियों के यहां जांच पड़ताल की प्रक्रिया में है. प्रक्रिया खत्म होते ही सेविका का चयन कर केंद्र को चालू कर दिया जायेगा.