मनरेगा में लूटपाट का सिलसिला जारी
मनरेगा में लूटपाट का सिलसिला जारी फर्जी मास्टर रोल पर हुई रुपये की निकासी मजदूरी की जगह मशीनों से कराया गया काम फोटो-16प्रतिनिधि, अकबरपुरप्रखंड की बलिया बुजुर्ग पंचायत में इन दिनों मनरेगा में जमकर लूटपाट मचाया जा रहा है. कहीं फर्जी मास्टर रोल बनाकर रुपये की निकासी की जा रही है, तो कहीं कागजों पर […]
मनरेगा में लूटपाट का सिलसिला जारी फर्जी मास्टर रोल पर हुई रुपये की निकासी मजदूरी की जगह मशीनों से कराया गया काम फोटो-16प्रतिनिधि, अकबरपुरप्रखंड की बलिया बुजुर्ग पंचायत में इन दिनों मनरेगा में जमकर लूटपाट मचाया जा रहा है. कहीं फर्जी मास्टर रोल बनाकर रुपये की निकासी की जा रही है, तो कहीं कागजों पर ही काम करा कर बंदरबांट किया जा रहा है. लूट के इस कार्य में पीओ की भूमिका भी अहम है, तो पीटीए भी बिना स्थल पर गये ही मापी पुस्तिका बुक भर देते हैं. मनरेगा का मुख्य उद्देश्य मजदूरों का पलायन रोकना है. लेकिन, मुखिया, पीओ व पीटीए से मिल कर मजदूरों की जगह पर मशीनों से काम कराया जा रहा है. इससे मजदूरों का पलायन काफी तेजी से हो रहा है. बलिया बुजुर्ग पंचायत में इन दिनों फर्जी तरीके से रुपये की निकासी की जा रही है. कार्य स्थल पर दूसरे मजदूर व मास्टर रोल में किसी दूसरे मजदूरों को नाम होता है, जो जांच को विषय है. अगर मास्टर रोल की जांच की जाये, तो इसमें पीओ से लेकर पीटीए तक फंस सकते हैं. इस निकासी में बैकों की भूमिका अहम है. इस निकासी कार्य में पचरूखी में संचालित भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहम सेवा केंद्र से फर्जी तरीके से बैंक संचालनकर्ता से मिल कर रुपये निकाले जा रहे हैं.