शराब ले जाते मोबाइल पैंथर ने पकड़ा
शराब ले जाते मोबाइल पैंथर ने पकड़ा रजौली. मोबाइल पैंथर ने रविवार की सूबह गष्ती के दौरान महादेव मोड़ के समीप से एक बाइक पर ले जा रहे दो अवैध शराब कारोबारी को धर दबोचा. पकड़ाया दोनों कारोबारी अशोक कुमार व राहूल कुमार फुलवरिया के एक शराब भट्ठी से कुल 75 लीटर शराब लेकर अकबरपुर […]
शराब ले जाते मोबाइल पैंथर ने पकड़ा रजौली. मोबाइल पैंथर ने रविवार की सूबह गष्ती के दौरान महादेव मोड़ के समीप से एक बाइक पर ले जा रहे दो अवैध शराब कारोबारी को धर दबोचा. पकड़ाया दोनों कारोबारी अशोक कुमार व राहूल कुमार फुलवरिया के एक शराब भट्ठी से कुल 75 लीटर शराब लेकर अकबरपुर पहूंचाने जा रहा था. इसी क्रम में मोबाईल पैंथर ने इन्हे पकड़ कर रजौली थाना के हवाले कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों कारोबारी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.