अब शक्षिकों को नहीं मिलेगा मनमौजी अवकाश

अब शिक्षकों को नहीं मिलेगा मनमौजी अवकाश रोह. बीआरसी में मंगलवार को प्रधान शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें निर्देश दिया गया कि किसी भी हालत में अब शिक्षकों को मनमौजी आकास्मिक अवकाश नहीं मिलेगा. अगर विद्यालय में विशेष कार्य हैं बावजूद शिक्षक को अवकाश पर जाना है, तो ऐसा नहीं होगा. क्योंकि पहले शिक्षकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:55 PM

अब शिक्षकों को नहीं मिलेगा मनमौजी अवकाश रोह. बीआरसी में मंगलवार को प्रधान शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें निर्देश दिया गया कि किसी भी हालत में अब शिक्षकों को मनमौजी आकास्मिक अवकाश नहीं मिलेगा. अगर विद्यालय में विशेष कार्य हैं बावजूद शिक्षक को अवकाश पर जाना है, तो ऐसा नहीं होगा. क्योंकि पहले शिक्षकों को विद्यालय के संचालन को देखना है. इसके बाद ही कार्य करना है. इतना ही नहीं अगर कोई शिक्षक किसी भी तरह के गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्त हैं, तो उनका प्रतिनियोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के बाद रद्द कर दिया गया है. ऐसे शिक्षक अब विद्यालय में जाकर कार्य करेंगे. इसके अलावा बीएलओ या जनगणना कार्य में लगे शिक्षक स्कूल के बाद ही उक्त कार्य को कर सकेंगे. इसके अलावा समय से विद्यालय आने व बच्चों की 60 प्रतिशत उपस्थित हर हाल में सुनिश्चित करने का आदेश दिया. इसके अलावा प्रत्येक माह शिक्षक अभिभावक गोष्ठी करने का भी आदेश दिया है. मौके पर बीआरपी राजकपूर, संयुक्ता, मध्याह्न भोजन प्रभारी सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version