10 चक्का ट्रक की ठोकर से मौत
10 चक्का ट्रक की ठोकर से मौत रजौली. बॉके मोड़ स्थित एनएच 31 एलएनबी धर्मकांटा के पास हरदिया सेक्टर बी निवासी मुन्नी राम उर्फ मुन्ना राम को 10 चक्का ट्रक ने सोमवार की रात 10 बजे ठोकर मार दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. उसके बाद रजौली पुलिस द्वारा शव को रजौली […]
10 चक्का ट्रक की ठोकर से मौत रजौली. बॉके मोड़ स्थित एनएच 31 एलएनबी धर्मकांटा के पास हरदिया सेक्टर बी निवासी मुन्नी राम उर्फ मुन्ना राम को 10 चक्का ट्रक ने सोमवार की रात 10 बजे ठोकर मार दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. उसके बाद रजौली पुलिस द्वारा शव को रजौली लाया गया व मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.