तरंग प्रतियोगिता आयोजित
तरंग प्रतियोगिता आयोजित सिरदला. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सांढ़ में मंगलवार को संकूल स्तरीय तंरग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता संतोष व समन्वयक रामजन्म प्रसाद कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में संकुल के सात विद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे थे. सौ मीटर बालक दौड़ में संदीप कुमार बालिका के […]
तरंग प्रतियोगिता आयोजित सिरदला. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सांढ़ में मंगलवार को संकूल स्तरीय तंरग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता संतोष व समन्वयक रामजन्म प्रसाद कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में संकुल के सात विद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे थे. सौ मीटर बालक दौड़ में संदीप कुमार बालिका के सौ मीटर दौड़ में भोलाकुरहा मध्य विद्यालय के खूशबू कुमारी ने प्रथम स्तर प्राप्त किया. चार सौ मीटर की बालक दौड़ में संतोष कुमार व बालिका दौड़ में देवी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर प्रधानाध्यापक विधासागर प्रसाद, मुंद्रिका प्रसाद, दीपक कुमार, मनोज कुमार नरायण, शैलेश भारती आदि शिक्षक मौजूद थे.