नवादा के ईशान करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

नवादा के ईशान करेंगे भारतीय टीम की कप्तानीबांग्लादेश में 22 जनवरी से खेला जायेगा अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फिलहाल झारखंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं ईशान किशनश्रीलंका में खत्म हुई ट्राइ सीरीज में भारतीय टीम के सदस्य थे ईशानएक फोटो नाम सेफोटो-22 एनडब्ल्यूडी17-ईशान किशन के चयन पर विजय चिह्न दिखाते परिजन. प्रतिनिधि, नवादा (नगर)नवादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:59 PM

नवादा के ईशान करेंगे भारतीय टीम की कप्तानीबांग्लादेश में 22 जनवरी से खेला जायेगा अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फिलहाल झारखंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं ईशान किशनश्रीलंका में खत्म हुई ट्राइ सीरीज में भारतीय टीम के सदस्य थे ईशानएक फोटो नाम सेफोटो-22 एनडब्ल्यूडी17-ईशान किशन के चयन पर विजय चिह्न दिखाते परिजन. प्रतिनिधि, नवादा (नगर)नवादा जिले के रहनेवाले ईशान किशन को आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप-2016 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है. बीसीसीआइ की इस घोषणा के बाद जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. बांग्लादेश में 22 जनवरी से 14 फरवरी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप आयोजित होगा. श्रीलंका में हुई अंडर -19 त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करनेवाले विकेटकीपर ईशान किशन को वर्ल्ड कप में कप्तानी करने का मौका मिला है. कप्तान के रूप में घोषणा होने के बाद ईशान के परिवार सहित जिले के खिलाड़ियों व ईशान के प्रशंसकों में काफी उत्साह है. नवादा के पुरानी जेल रोड स्थित ईशान के घर में उनके पिता प्रणव कुमार पांडेय, मां सुचित्रा सिंह, दादी डाॅ सावित्री शर्मा (पूर्व सिविल सर्जन) व डाॅ शत्रुघ्न प्रसाद की खुशी देखते ही बन रही है. परिवार के सदस्य एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार कर रहे हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए ईशान के इंडियन टीम का कप्तान चुने जाने पर उनके घर परिवार में बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. लोगों का कहना है नवादा जिले के लिए यह गौरव की बात है कि यहां का लाल किसी खेल में देश का नेतृत्व करने जा रहा है. ईशान किशन की उपलब्धियां- 11 वर्ष की उम्र में मोइनुल हक स्टेडियम, पटना से प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की- वर्ष 2012 में झारखंड के रांची से स्टेट लेवल मैच खेलना शुरू किया- रणजी ट्राॅफी के कई मैचों में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया- ओपनर बल्लेबाज के रूप में शानदार रिकार्ड- विकेटकीपर व बायें हाथ का बल्लेबाज – श्रीलंका व बांग्लादेश के खिलाफ हुए दो त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शनपरिचय एक नजरईशान किशानपिता-प्रणव कुमार पांडेयमाता-सुचित्रा सिंहजन्म-18 जुलाई, 1998स्थल-पुरानी जेल रोड नवादाशिक्षा-इंटर में अध्ययनरतखेल की शुरुआत -हरिशचंद्र स्टेडियम, नवादा से, प्रोफेशनल क्रिकेट मोइनुलहक स्टेडियम, पटना में कोच उत्तम मजूमदार से सीखा. झारखंड की टीम में विकेटकीपर व बायें हाथ के बल्लेबाज के रूप में ख्याति पायी.

Next Article

Exit mobile version