देंख लें … असंपादात मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए लगेगी स्पेशल क्लास
देंख लें … असंपादात मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए लगेगी स्पेशल क्लास नवादा नगर. शिक्षा को नयी दिशा व दशा देने के लिए सरकार की योजना के अनुरूप 10वीं के सेंटअप छात्रों के लिए विशेष वर्ग की व्यवस्था कन्हाई इंटर स्कूल में की गयी है. प्राचार्य रामशरण प्रसाद ने कहा कि अगले वर्ष पांच जनवरी से […]
देंख लें … असंपादात मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए लगेगी स्पेशल क्लास नवादा नगर. शिक्षा को नयी दिशा व दशा देने के लिए सरकार की योजना के अनुरूप 10वीं के सेंटअप छात्रों के लिए विशेष वर्ग की व्यवस्था कन्हाई इंटर स्कूल में की गयी है. प्राचार्य रामशरण प्रसाद ने कहा कि अगले वर्ष पांच जनवरी से मैट्रिक परीक्षा की उचित तैयारी के लिए अलग से क्लास की व्यवस्था की जा रही है़ परीक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्ग के शिक्षकों को बेहतर ढंग से तैयारी कराने का जिम्मा दिया गया है़ स् पेषल क्लासेज में विगत दस वर्षों की मैट्रिक परीक्षा के प्रष्नों का हल किया जायेगा़ साथ ही छात्रों द्वारा पूछें जानेवाले प्रष्नों का जवाब भी दिया जायेगा़षिक्षकों के साथ हुए बैठक में इस विषय पर चर्चा किया जायेगा़ बैठक में राकेष कुमार रंजन,शैलेश कुमार रंजन,षीला सहाय,मेनका विमल,मंजू कुमारी,शशि कुमार,सुनील कुमार,मो़ शौकत अली आदि शिक्षकों ने पुर्नसहयोग की बात भी की़