खुशहाली व शांति स्थापित करना मुख्य उद्देश्य

खुशहाली व शांति स्थापित करना मुख्य उद्देश्य अपने अभिनंदन में बोली विधायक फोटो-18प्रतिनिधि, वारिसलीगंजजात नहीं जमात चाहिए. जात-पात से उपर उठ कर समस्या का समाधान करूंगी. किसी भी जाति के लोग हो, सबके लिए दरवाजा 24 घंटे खुले रहेंगे. जब भी कोई समस्या आये, सूचित करें, मुझे अपने पास पायेंगे. मेरा एक-एक मिनट का समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:22 PM

खुशहाली व शांति स्थापित करना मुख्य उद्देश्य अपने अभिनंदन में बोली विधायक फोटो-18प्रतिनिधि, वारिसलीगंजजात नहीं जमात चाहिए. जात-पात से उपर उठ कर समस्या का समाधान करूंगी. किसी भी जाति के लोग हो, सबके लिए दरवाजा 24 घंटे खुले रहेंगे. जब भी कोई समस्या आये, सूचित करें, मुझे अपने पास पायेंगे. मेरा एक-एक मिनट का समय आपका है. यह बातें स्थानीय विधायक अरुणा देवी ने मंगलवार को जिला पर्षद डाकबंगला में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की खुशहाली, शांति व विकास करना मेरा मुख्य उदेश्य है. इसके लिए कनीय व उच्चाधिकारियों को जगा कर विकास की रोशनी आप तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतुंगी. मौके पर विधायक के पति सह पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह ने कहा कि अभिनंदन विधायक व हमारा नहीं. बल्कि, आप सबका होना चाहिए. समारोह को श्रवण सिंह, विट्टू सिंह, निरंजन कुमार पप्पु, अंजनी कुमार, सियाराम सिंह, मनोज कुमार मुखिया, शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ गोविंद जी तिवारी, निशा देवी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम के अध्यक्षता रामखेलावन प्रसाद व संचालन जटाशंकर पाठक ने की. इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह, संजय कुमार मंगल, श्रीकांत बमबम, दिलीप कुमार राय, प्रभु प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version