ट्रक के पलटने से एक दर्जन मवेशी की मौत
ट्रक के पलटने से एक दर्जन मवेशी की मौतपकरीबरावां. कचना मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह संतुलन खो देने के बाद ट्रक के पलटने से उसमें सवार नौ भैंसों की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि, कई भैंसों को गंभीर चोटें भी आयी. घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल बल के साथ […]
ट्रक के पलटने से एक दर्जन मवेशी की मौतपकरीबरावां. कचना मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह संतुलन खो देने के बाद ट्रक के पलटने से उसमें सवार नौ भैंसों की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि, कई भैंसों को गंभीर चोटें भी आयी. घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल बल के साथ पहुंच स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान भैंस का व्यापारी व चालक भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार, खगड़िया के मानसी गांव से भैंस का व्यापारी भैंसों को लाद विक्री के उद्देश्य से कानपुर की ओर जा रहा था. कचना मोड़ के समीप ट्रक का एक्सल टूट जाने के कारण चालक के संतुलन खो जाने के कारण रेलिंग को तोड़ते हुस गढ़े में जा गिर गयी. इसमें नौ भैंसों की मौत तत्काल हो गयी, जबकि कई भैंस गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के उपरांत भैंस के व्यापारी व चालक भागने में सफल रहे.