रोकें… जन्म दिवस को धुमधाम से मनाने की हो रही तैयारी
रोकें… जन्म दिवस को धुमधाम से मनाने की हो रही तैयारी धमौल25 दिसम्बर को प्रखंड के गुलनी चर्च में प्रभु ईशु का जन्म दिन धुमधाम से मनाये जाने की तैयारी चल रही है़ मंदिर को रंग रोगन कर आर्कषक रूप दिया जा रहा है.प्रभु ईशु के जन्म स्थान गौशाला को आकर्षक रूप देने की कवायद […]
रोकें… जन्म दिवस को धुमधाम से मनाने की हो रही तैयारी धमौल25 दिसम्बर को प्रखंड के गुलनी चर्च में प्रभु ईशु का जन्म दिन धुमधाम से मनाये जाने की तैयारी चल रही है़ मंदिर को रंग रोगन कर आर्कषक रूप दिया जा रहा है.प्रभु ईशु के जन्म स्थान गौशाला को आकर्षक रूप देने की कवायद चल रही है़ चर्च के फादर अंटोनी सामी ने बताया कि 24 दिसम्बर की देर रात प्रभु ईशु का जन्म दिवस मनाया जायेगा.पूजा अर्चना का सिलसिला चलेगा.इसके लिए आवष्यक तैयारी कर ली गयी है.उन्होंने बताया कि जन्म स्थल को आर्कषक रूप दिया जा रहा है.प्रभु ईशु के प्रतिमा को चूम कर स्वागत किया जाता है़ इस दौरान सभी लोग प्रार्थना करते हैं . इस दौरान उनके जन्म दिवस पर केक काट कर खुशी का इजहार किया जाता है.