बीडीओ ने किया स्कूल का निरीक्षण
बीडीओ ने किया स्कूल का निरीक्षण नरहट. बुधवार को बीडीओ प्रशांत कुमार ने कोनीबर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मिश्रीचक का औचक निरीक्षण किया़ बीडीओ ने बताया की जांच के क्रम में एमडीएम रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया़ विद्यालय में बच्चों की संख्या कम थी़ हालांकि, बीडीओ ने बताया की स्कूल में पदस्थापित सभी शिक्षक उपस्थित […]
बीडीओ ने किया स्कूल का निरीक्षण नरहट. बुधवार को बीडीओ प्रशांत कुमार ने कोनीबर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मिश्रीचक का औचक निरीक्षण किया़ बीडीओ ने बताया की जांच के क्रम में एमडीएम रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया़ विद्यालय में बच्चों की संख्या कम थी़ हालांकि, बीडीओ ने बताया की स्कूल में पदस्थापित सभी शिक्षक उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि गड़बड़ी से संबंधित जानकारी बीइओ विद्यानंद ठाकुर को दे दी गयी है़ बीइओ को प्रधानाध्यापक से संबंधित स्पष्टीकरण की मांग करने को कहा गया है़