profilePicture

औचक निरीक्षण में बंद मिले दो वद्यिालय

औचक निरीक्षण में बंद मिले दो विद्यालय नारदीगंज. कार्यक्रम पदाधिकारी सह बीईओ अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बुधवार को नारदीगंज प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत बीइओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय जफरा व प्राथमिक विद्यालय यादव टोला दक्षिणी भाग नारदीगंज बंद पाया गया. दोनों विद्यालय के प्रधान शिक्षकों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:12 PM

औचक निरीक्षण में बंद मिले दो विद्यालय नारदीगंज. कार्यक्रम पदाधिकारी सह बीईओ अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बुधवार को नारदीगंज प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत बीइओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय जफरा व प्राथमिक विद्यालय यादव टोला दक्षिणी भाग नारदीगंज बंद पाया गया. दोनों विद्यालय के प्रधान शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है. प्राथमिक विद्यालय दयालीबिगहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनारपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकरिया व प्राथमिक विद्यालय वगुली में बच्चों की उपस्थिति कम देखी गयी. इस पर अधिकारी द्वारा एक सप्ताह के भीतर स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होने कहा कि दयालीबिगहा स्थित विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. मामले को गभ्भीरता से लेते हुए बीईओ ने प्रधान शिक्षक को फटकार लगाते हुए तत्काल मध्याह्न भोजन चालू करवाया. अनारपुर गांव स्थित विद्यालय में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन भी बंद मिल. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकरिया के प्रभारी शिक्षक अरशद हुसैन को सेवानिवृत प्रभारी मोती प्रसाद द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है. जबकि प्रभारी मोती प्रसाद मई 2015 में ही सेवानिवृत हो गये है. उन्हें अतिशीघ्र प्रभार देने का निर्देश बीईओ श्री मिश्रा ने दिया.

Next Article

Exit mobile version