चार सूत्री मांगों को लेकर किसानों का अनशन जारी
नवादा (नगर) : हिसुआ थाना क्षेत्र के एकनार के डीलर सुरेश सिंह को बर्खास्त करने, अरियन डीलर को गिरफ्तार करने, स्वयं सहायता समूह को लाईसेंस देने व गबन के मामले के आरोपित हिसुआ के बीइओ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर 18 दिसंबर से दो किसान आमरण अनशन पर समाहरणालय के समक्ष बैठे हैं. […]
नवादा (नगर) : हिसुआ थाना क्षेत्र के एकनार के डीलर सुरेश सिंह को बर्खास्त करने, अरियन डीलर को गिरफ्तार करने, स्वयं सहायता समूह को लाईसेंस देने व गबन के मामले के आरोपित हिसुआ के बीइओ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर 18 दिसंबर से दो किसान आमरण अनशन पर समाहरणालय के समक्ष बैठे हैं. अनशन पर बैठे किसानों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. अनशन के कारण किसानों की हालत बिगड़ती जा रही है.