हर तरफ दिख रहा कूड़ा-कचरा

शौचालय की स्थिति देख यात्रियों ने इस्तेमाल करना ही छोड़ा नगर पर्षद की उपेक्षा के कारण शहर की सड़कों पर भी फैली गंदगी नवादा (सदर) : शहर में नगर पर्षद के सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कार्यों में कोताही बरते जाने के कारण वार्ड की गलियां, तो दूर कई मुख्य मार्गों पर भी गंदगी का अंबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:52 AM
शौचालय की स्थिति देख यात्रियों ने इस्तेमाल करना ही छोड़ा
नगर पर्षद की उपेक्षा के कारण शहर की सड़कों पर भी फैली गंदगी
नवादा (सदर) : शहर में नगर पर्षद के सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कार्यों में कोताही बरते जाने के कारण वार्ड की गलियां, तो दूर कई मुख्य मार्गों पर भी गंदगी का अंबार लगा है. शहर की कई मुख्य गलियों के साथ ही स्टेशन परिसर में विगत दो सप्ताह से कूड़ों का ढेर लगा है. स्टेशन परिसर में फैले कूड़ों से यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. कूड़ों के ढेर से उठते बदबू ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है.
नगर पर्षद द्वारा कहने को तो प्रति दिन शहर की सड़कों की सफाई करायी जाती है, लेकिन कुछ मार्गों को छोड़ कर अन्य मार्गों पर कभी कभी ही सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लग जाता है. शहर की सड़कों पर सफाई हो भी जाये, तो कोई बात नहीं गलियों की सफाई के लिए कर्मी नहीं आते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी शहर के गांधी स्कूल से सटे यमुना पथ में हो रही है. दो दिन पहले वाटर सप्लाई पाइप बिछाने को लेकर ठेकेदार ने सड़क खोद दिया. पाइप बिछाने के बाद जैसे-तैसे मिट्टी डाल दिया गया है.
मिट्टी से उड़ते धूल लोगों के लिए परेशानी कर सबब बना है. न्यू एरिया, हनुमान नगर, राजेंद्र नगर, शास्त्री नगर, मिर्जापुर, मालगोदाम व पार नवादा क्षेत्र में भी गलियों की सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version