मोहम्मद साहब के शान में निकली जुलूस
मोहम्मद साहब के शान में निकली जुलूस फोटो-6प्रतिनिधि, नवादा (नगर)मोहम्मद साहब की जयंती (बारह रवी उल अव्वल शरीफ) के मुबारक मौके पर शहर में मोहम्मदी जुलूस निकला. आकर्षक कपड़ों में सजे इसलाम धर्मावलंबी सड़कों पर जुलूस निकाल कर नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मुहल्लों में घुमे. मोहम्मद साहब की जयंती को आकर्षक ढंग से […]
मोहम्मद साहब के शान में निकली जुलूस फोटो-6प्रतिनिधि, नवादा (नगर)मोहम्मद साहब की जयंती (बारह रवी उल अव्वल शरीफ) के मुबारक मौके पर शहर में मोहम्मदी जुलूस निकला. आकर्षक कपड़ों में सजे इसलाम धर्मावलंबी सड़कों पर जुलूस निकाल कर नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मुहल्लों में घुमे. मोहम्मद साहब की जयंती को आकर्षक ढंग से मनाने की व्यवस्था विभिन्न मदरसो व मौलान द्वारा किया गया था. शहर में स्थित दारुल-उलूम-मदरसा के अलावा अन्य मदरसों द्वारा अलग-अलग टोलियों में जुलूस निकाला गया. भदौनी, अंसार नगर, बड़ी दरगाह, मिरदाह टोली सहित कई अन्य मुहल्लों से जुलूस निकाला गया. जुलूस के कारण कई जगहों पर सड़क जाम की समस्या भी दिखी. जिला प्रशासन द्वारा जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस निर्गत किये गये थे. मोहम्मद साहब की जयंती को लेकर बुधवार की देर रात से ही उनके याद में लोग जागे रहे. पार नवादा क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. सदर एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय नक्सल अभियान एएसपी रवि भूषण, बीडीओ प्रभाकर सिंह, सीओ जितेंद्र सिंह आदि विधि व्यवस्था को लेकर सक्रिय दिखे. रजौली बस स्टैंड के पास सभी अधिकारी व्यवस्था में जुटे हुए थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी के जवानों को भी तैनात किया गया था. जुलूस में लोगों की अधिक भीड़ होने के बाद विधि-व्यवस्था संधारण में अधिकारियों को काफी मसकत करनी पड़ी. जुलूस का किया गया इस्तकबालमस्तानगंज नीम टोला के पास जुलूस के स्वागत के लिए व्यवस्था किया गया था. फकरूद्दीन अली अहमद उर्फ चामो द्वारा बाईपास के पास जुलूस के स्वागत की व्यवस्था किया गया था. जुलूस में शामिल लोगों को पानी पिलाने व अन्य प्रकार की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर मोहम्मद असगर, महबूब काजमी, कारू यादव, संतोष यादव, मोहम्मद इरशाद, परवेज अख्तर, अखिलेश कुमार आदि भी जुलूस के स्वागत में जुटे देखे गये. जाम से लोग रहे परेशानमोहम्मद साहब के जुलूस को लेकर एन-31 को लगभग दो से तीन घंटे तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया. सड़क जाम के कारण यात्री परेशान रहे. स्थानीय गाड़ियों के पैसेंजर तो किसी तरह से दो से तीन किलोमीटर पैदल चलकर सद्भावना चौक या बाजार पहुंच गये. लेकिन पटना-रांची जानेवाले बसों के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गाड़ियों का जाम कई किलोमीटर तक लग गया.