वाहन दुर्घटना में छात्रा घायल
वाहन दुर्घटना में छात्रा घायल सिरदला. गया-हिसुआ मार्ग पर गुरुवार की सुबह कार की टक्कर से महुआ टांड़ निवासी उमेश प्रसाद की सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ग्रामीण भोला चौधरी ने बताया कि नौ बजे सुबह छात्रा अपने घर महुआ टांड़ से पढ़ने के लिए हथमरवा मध्य विद्यालय आ रही थी […]
वाहन दुर्घटना में छात्रा घायल सिरदला. गया-हिसुआ मार्ग पर गुरुवार की सुबह कार की टक्कर से महुआ टांड़ निवासी उमेश प्रसाद की सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ग्रामीण भोला चौधरी ने बताया कि नौ बजे सुबह छात्रा अपने घर महुआ टांड़ से पढ़ने के लिए हथमरवा मध्य विद्यालय आ रही थी कि गया की ओर से आ रही कार से टक्कर लग गया. ग्रामीणों व वाहन चालक की मदद से पीएचसी में भरती कराया गया. डॉ अनंत कुमार ने छात्रा को चिंताजनक स्थिति बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष रूपनारायण राम ने बताया कि उक्त वाहन को जब्त कर थाने ले आयी है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जायेगी. उक्त वाहन इलाहाबाद से गुवाहाटी स्थित तेजपुर आर्मी कैंप जा रहा था. वाहन चालक आर्मी का जवान बताया जा रहा है.