मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी
मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी पकरीबरावां. डुमरी गांव में फसल चराने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. इसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद सघन इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार को दो पक्षों के […]
मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी पकरीबरावां. डुमरी गांव में फसल चराने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. इसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद सघन इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार को दो पक्षों के आपसी लड़ाई में चुल्लु सिंह को गांव के ही रविभूषण सिंह, श्याम सुंदर सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, शत्रुध्न सिंह ने बेरहमी से पिटाई की थी. इसमें चुल्लु सिंह की हालत नाजुक बतायी जा रही है. इस घटना की प्राथमिकी दोनों पक्षों ने दर्ज करायी है. इसमें एक दर्जन लोगों को नामजद अारोपित बनाया गया है. दो नामजद लक्ष्मीकान्त सिंह व शत्रुध्न सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गांव में दोनों तरफ से तनाव बनी हुयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों पक्षों के लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी.