110 छात्रों का भवष्यि अधर में

110 छात्रों का भविष्य अधर में छात्रवृत्ति वितरण में धांधली के कारण कलेजों में सत्र 2014-15 में नहीं गये रुपये न्याय पाने के लिए पूरे दिन समाहरणालय का लगाते रहे चक्कर, नहीं मिला कोई अधिकारी छात्रवृत्ति वितरण में धांधली को लेकर इनके कॉलेजों की भी जांच करने गयी थी जिले की टीम फोटो-3प्रतिनिधि, नवादा (सदर)जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:29 PM

110 छात्रों का भविष्य अधर में छात्रवृत्ति वितरण में धांधली के कारण कलेजों में सत्र 2014-15 में नहीं गये रुपये न्याय पाने के लिए पूरे दिन समाहरणालय का लगाते रहे चक्कर, नहीं मिला कोई अधिकारी छात्रवृत्ति वितरण में धांधली को लेकर इनके कॉलेजों की भी जांच करने गयी थी जिले की टीम फोटो-3प्रतिनिधि, नवादा (सदर)जिला कल्याण पदाधिकारी, नाजिर व प्रधान सहायक की मिलीभगत से हुए लगभग करीब चार करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले का असर जिले के अन्य प्रतिभावान छात्रों के भविष्य पर भी पड़ने वाला है. देश के विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे जिले के छात्र करीब 110 छात्रों को इस समय अपने भविष्य की चिंता सता रही है. छात्रवृत्ति गबन को लेकर यहां से फिलहाल छात्रों के नाम में भेजी जाने वाली राशि निर्गत नहीं की गयी है. इसके कारण कुछ संस्थानों के अपने यहां से जिले से संबंधित छात्रों को फिलहाल बाहर का रास्ता दिया दिया है. संबंधित छात्र गुरुवार को डीएम से शिकायत करने समाहरणालय पहुंचे लेकिन यहां इनकी किसी भी अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पायी. महात्मा ज्योति राव फुले विश्वविद्यालय, जयपुर में एमबीए का काेर्स कर रहे करीब दर्जन भर छात्रों आफताब आलम, मुरारी कुमार, रविश कुमार, राहुल कुमार, सन्नी कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार आनंद सागर आदि ने बताया कि संस्थान ने हम सबों को यह कह कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है कि तुम्हारा चेक नहीं आया है. वहां छात्रवृत्ति के गबन का मामला चल रहा है़ जब तक बाकी रुपये नहीं मिल जाता है हमारे संस्थान में कोई जगह नहीं है. उक्त संस्थान के छात्रों का कहना है कि उनके यहां तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 22 दिसंबर से शुरू हो गयी है. जिसमें उनको शामिल नहीं होने दिया गया है. उनका मूल प्रमाणपत्र भी कॉलेज में जमा हो गया है, जिसके कारण वह कोई अन्य फॉर्म भी नहीं भर सकते हैं. अब उनको अपनी पूरी मेहनत मिट्टी में मिलती दिख रही है. संस्थान द्वारा इस तरह का रवैया अपनाये जाने से हम लोगों का कैरियर बरबाद हो रहा है. सभी छात्र जिले के रोह, ननौरा, रजौली, वारिसलीगंज आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इनका कहना है कि इसके अलावा अन्य संस्थानों के छात्रों के साथ भी यही स्थिति है. गौरतलब है कि गबन के मामले की जांच को लेकर जिले की टीम यहां से बाहर पढ़नेवाले सभी छात्रों के संस्थानों में गयी थी. छात्रों की समस्या को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी के संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पायी.

Next Article

Exit mobile version