चोरी की टाटा सुमो एनएच पर छोड़ा
चोरी की टाटा सुमो एनएच पर छोड़ा रजौली. एनएच-31 पर लालु मोड़ के समीप लावारिस अवस्था में पड़ा एक टाटा सुमो को रजौली पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार की सुबह को देखा. गौरतलब है कि गिरियक थाना से सूचना मिली कि नूरसराय थाना क्षेत्र के मैयार गांव के पास से पिस्तौल दिखा कर कुछ […]
चोरी की टाटा सुमो एनएच पर छोड़ा रजौली. एनएच-31 पर लालु मोड़ के समीप लावारिस अवस्था में पड़ा एक टाटा सुमो को रजौली पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार की सुबह को देखा. गौरतलब है कि गिरियक थाना से सूचना मिली कि नूरसराय थाना क्षेत्र के मैयार गांव के पास से पिस्तौल दिखा कर कुछ गुंडे टाटा सुमो छीन कर भाग रहा है. इसके बाद सुमो के चालक इसकी सूचना नूरसराय थाना को दिया. तब नालंदा पुलिस ने सुमो को लेकर भागने की सूचना नवादा पुलिस को दी. इसके बाद उक्त सुमो से भाग रहे अपराधियों ने अंधरबारी-लालु मोड़ के समीप टाटा सुमो को लगा कर फरार होने में कामयाब रहा. बरामद सुमो पटना निवासी ओमप्रकाश सिन्हा का है.