थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी रजौली. धमनी पंचायत के कुम्हरूआ निवासी मनोज यादव की पत्नी कलवा देवी ने शुक्रवार को रजौली थाना में अपने भसुर पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने को दिये सूचना में कलवा ने बताई की मेरे पति प्रदेश में रहकर मजदुरी करते हैं. मैं घर में रहकर मजदुरी […]
थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी रजौली. धमनी पंचायत के कुम्हरूआ निवासी मनोज यादव की पत्नी कलवा देवी ने शुक्रवार को रजौली थाना में अपने भसुर पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने को दिये सूचना में कलवा ने बताई की मेरे पति प्रदेश में रहकर मजदुरी करते हैं. मैं घर में रहकर मजदुरी करती हूं. घर में अकेली पाकर हमारे भसूर तेजो यादव उसकी पत्नी, सरोज देवी व बेटी रुबी देवी व बेटा सुरेंद्र कुमार बरा बर मारपीट करता है. साथ ही इन लोगों ने कहा कि अगर इसकी सूचना थाना को दी तो जान से मार देंगे.