संकुल स्तरीय मेला आज से
संकुल स्तरीय मेला आज से रजौली. प्रखंड क्षेत्र में संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया जायेगा. यह 26 दिसंबर को तारगीर विद्यालय, 28 को अंधरबारी में, 29 को अमावां में, 30 को बहादुरपुर में, 31 को धमनी में, दो जनवरी को मरमो में, छह को रजौली मध्य में, सात को दोपटा में आठ […]
संकुल स्तरीय मेला आज से रजौली. प्रखंड क्षेत्र में संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया जायेगा. यह 26 दिसंबर को तारगीर विद्यालय, 28 को अंधरबारी में, 29 को अमावां में, 30 को बहादुरपुर में, 31 को धमनी में, दो जनवरी को मरमो में, छह को रजौली मध्य में, सात को दोपटा में आठ को चिरैला में व नौ को रजौली कन्या मध्य विद्यालय में अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया जायेगा. उस दिन केंद्र पर संकुल संचालक, संकुल समन्यवक, प्रखंड केआरपी, प्रखंड कार्यक्रम समन्यवक, प्रखंड लेखा समन्यवक, संकुल अंतर्गत सभी टोला सेवक, शिक्षा स्वंय सेवक एवं शिक्षुओं की उपस्थिति अनिवार्य है. यह संकुल स्तरीय मेला महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के तहत मेला का आयोजन किया जायेगा.