लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान

लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान काशीचक. स्थानीय बाजार में बिजली की लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ वर्षों बाद बाजार वासियों को बिजली नसीब हुआ है. सरकारी नियमानुसार बाजार के लगभग 230 उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन व 27 कॉमर्शियल कनेक्शन लेकर बिजली सुविधा लिया है, लेकिन लो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:01 PM

लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान काशीचक. स्थानीय बाजार में बिजली की लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ वर्षों बाद बाजार वासियों को बिजली नसीब हुआ है. सरकारी नियमानुसार बाजार के लगभग 230 उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन व 27 कॉमर्शियल कनेक्शन लेकर बिजली सुविधा लिया है, लेकिन लो वोल्टेज ने सभी उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल दिया है़ बाजार के दुकानदार संजीत कुमार, किसान गौतम कुमार,कन्हैया वर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी आदि ने बताया कि सरकारी नियमानुसार कॉमर्शियल कनेक्शन भी लिया हूं. लेकिन लो वोल्टेज के कारण जेनरेटर का सहारा लेकर कार्यालय व दुकान के कार्य को निबटाना पड़ता है़ इससे व्यवसायियों में रोष व्याप्त है़ उपभोक्ता बताते हैं कि बिजली कनेक्शन के लिए विभाग को कैंप लगाना चाहिए. वर्षों बाद नसीब हुई बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए अच्छी राजस्व की वसूली कर विभाग को आमदनी कराना था. लेकिन, बिजली की ऑख मिचौनी और लो वोल्टेज ने उपभोक्ताओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया है़ बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के सेवा के लिए कोई भी कर्मियों का पदस्थापन नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version