सीआरपीएफ ने चलाया लॉग रेंज अभियान
सीआरपीएफ ने चलाया लाॅग रेंज अभियान कौआकोल. सीआरपीएफ ने कौआकोल के जंगली इलाकों में शनिवार को लॉग रेंज पेट्रोलिंग अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने कौआकोल के महुडर, लालपुर, दनियां, फरकी पत्थर, झरनमां, भंवरकोल, महुलियाटांड़, मंझिला, नावाडीह आदि क्षेत्रों में बाइक से पेट्रोलिंग किया गया. बढ़ती नक्सली गतिविधियों को लेकर इस तरह के अभियान […]
सीआरपीएफ ने चलाया लाॅग रेंज अभियान कौआकोल. सीआरपीएफ ने कौआकोल के जंगली इलाकों में शनिवार को लॉग रेंज पेट्रोलिंग अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने कौआकोल के महुडर, लालपुर, दनियां, फरकी पत्थर, झरनमां, भंवरकोल, महुलियाटांड़, मंझिला, नावाडीह आदि क्षेत्रों में बाइक से पेट्रोलिंग किया गया. बढ़ती नक्सली गतिविधियों को लेकर इस तरह के अभियान की जरूरत महसूस की जी रही थी. अभियान में स्थानीय एसएचओ आशुतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.