फरियादियों ने न्याय की लगायी गुहार
फरियादियों ने न्याय की लगायी गुहार फोटो-3नारदीगंज. थाना में भूमि विवाद व अन्य मामलों के निबटारा के लिए शनिवार को जनता दरबार आयोजित हुआ. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय की देख-रेख में आयोजित किया गया. जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कई पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगायी. जनता दरबार […]
फरियादियों ने न्याय की लगायी गुहार फोटो-3नारदीगंज. थाना में भूमि विवाद व अन्य मामलों के निबटारा के लिए शनिवार को जनता दरबार आयोजित हुआ. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय की देख-रेख में आयोजित किया गया. जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कई पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगायी. जनता दरबार में सीओ अजय कुमार, एसआइ मनोज कुमार, एसआइ राजकुमार, प्रभारी सीआइ सह राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार दास, राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र कुमार, नवल किशोर सिंह व अंचल कर्मी के अलावा मुखिया प्रमोद कुमार, डाॅ रकीब खान, देवेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे. इस दौरान मसोढ़ा निवासी इंद्रदेव सिंह, कुझा निवासी राजेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों को निबटारा के लिए आवेदन दिया. फल्डू निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान रामाधीन प्रसाद ने कहा दलेलपुर निवासी ठेकेदार विजय यादव ने मुझसे काम कराकर मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं किया है. जब मैं मजदूरी मांगा तो ठेकेदार विजय यादव ने 25 हजार रुपये का चेक दिया. उस चेक को लेकर जब मैं बैंक पहूंचा, तो बैंक कर्मचारी ने बताया कि उनके खाता में पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं है. अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इस सबंध में नारदीगंज थाना में 11 दिसम्बर 2015 को आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाया है. बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. प्रशिक्षू डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मजदूरी भुगतान करवाने का आश्वासन दिया है.