दीपशिखा को ताइक्वांडो में जीता कास्य
दीपशिखा को ताइक्वांडो में जीता कास्य नवादा (सदर). महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित 35 राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2015 में नवादा की दीपशिखा को कास्य पदक प्राप्त हुआ है. दीपशिखा ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व हरियाणा के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए इस पदक पर कब्जा जमाया है. ताइक्वांडो के राज्य कोच […]
दीपशिखा को ताइक्वांडो में जीता कास्य नवादा (सदर). महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित 35 राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2015 में नवादा की दीपशिखा को कास्य पदक प्राप्त हुआ है. दीपशिखा ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व हरियाणा के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए इस पदक पर कब्जा जमाया है. ताइक्वांडो के राज्य कोच व नवादा के मुख्य प्रशिक्षक सोनू कुमार ने बताया कि नवादा की दीपशिखा ने कास्य हासिल कर ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बना ली है. उन्होंने बताया कि दीपशिखा के नवादा पहुचने पर उसका भव्य स्वागत किया जायेगा. राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कास्य पदक जीतने पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी साहू, कन्हैया कुमार, विमल यादव, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर दीपशिखा को बधाई दी है.