कुंज को हरा कुम्हरावां फाइनल में
कुंज को हरा कुम्हरावां फाइनल में रोह. श्री दुर्गा मंदिर मैदान कुंज में चल रहे राघो महतो मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहला सेमीफाइनल शनिवार को डोनाल्ड क्लब कुम्हरावां डीह व अंबे क्रिकेट क्लब कुंज के बीच खेला गया. कुम्हरावां के कप्तान मोहम्मद दिलनवाज ने टॉस जीत कर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. कुंज की टीम […]
कुंज को हरा कुम्हरावां फाइनल में रोह. श्री दुर्गा मंदिर मैदान कुंज में चल रहे राघो महतो मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहला सेमीफाइनल शनिवार को डोनाल्ड क्लब कुम्हरावां डीह व अंबे क्रिकेट क्लब कुंज के बीच खेला गया. कुम्हरावां के कप्तान मोहम्मद दिलनवाज ने टॉस जीत कर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. कुंज की टीम कप्तान अंकित कुमार के कप्तानी में खेलते हुए 12 ओवर में मात्र 68 रन ही बना सकी. कुम्हरावां की टीम काफी संघर्ष करते हुए एक बॉल शेष रहते मैच जीत लिया. एंपायर चुनचुन वर्मा व विकास पटेल थे. कमेंट्री मुकेश पटेल ने किया.