इंदिरा आवास नहीं बनानेवालों पर होगी कार्रवाई

इंदिरा आवास नहीं बनानेवालों पर होगी कार्रवाई फोटो-6नवादा (नगर). इंदिरा आवास के लाभुकों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया. ननौरा व देरौर पंचायत में लाभुकों के साथ हुए कार्यक्रम में इंदिरा आवास से संबंधित कई जानकारी दी गयी. इंदिरा आवास से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लाभुकों को इंदिरा आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:17 PM

इंदिरा आवास नहीं बनानेवालों पर होगी कार्रवाई फोटो-6नवादा (नगर). इंदिरा आवास के लाभुकों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया. ननौरा व देरौर पंचायत में लाभुकों के साथ हुए कार्यक्रम में इंदिरा आवास से संबंधित कई जानकारी दी गयी. इंदिरा आवास से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लाभुकों को इंदिरा आवास की 75 हजार रुपये राशि के अलावा उन्हें 95 दिन की मजदूरी मनरेगा के माध्यम से दिया जाना है. यदि वह 95 दिनों तक मास्टर रोल के तहत काम करते हैं, तो 16 हजार रुपये कमा सकते हैं. इंदिरा आवास के दूसरे किस्त मिलने के दो माह के अंदर यदि निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाता है, तो लाभुक को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन के रूप में दो हजार रुपये का इनाम भी दिया जाता है. कार्यक्रम में इंदिरा आवास के साथ शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली राशि की जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम में लेखा सहायक राहुल कुमार ने कहा कि 2013-14 सत्र के लिए जिन लाभुकों ने एक अक्तूबर, 2014 तक शौचालय निर्माण पूरा कर लिया है, उनकी राशि के लिए अनुशंसा की जा रही है. लाभुकों को बताया गया कि पैसा लेकर जो अभी तक मकान नहीं बनाये है, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. सफेद व लाल नोटिस के बाद निलाम वाद पत्र दायर किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी इंदिरा आवास पर्यवेक्षक, सहायक व लाभुक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version