अलाव की नहीं की गयी व्यवस्था

अलाव की नहीं की गयी व्यवस्था रजौली. सूबे में ठंड बढ़ गयी है. ठंडी हवा चलने के कारण ठंड से लोग कंपकंपा रहे हैं. दिन में धूप निकलने पर थोड़ी राहत मिलती है. लेकिन, शाम से शीतलहरी चलनी शुरू हो जाती है. इससे अनुमंडल के लोग परेशान हैं. इससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:02 PM

अलाव की नहीं की गयी व्यवस्था रजौली. सूबे में ठंड बढ़ गयी है. ठंडी हवा चलने के कारण ठंड से लोग कंपकंपा रहे हैं. दिन में धूप निकलने पर थोड़ी राहत मिलती है. लेकिन, शाम से शीतलहरी चलनी शुरू हो जाती है. इससे अनुमंडल के लोग परेशान हैं. इससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को हो रही है. प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है. अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने पर गरीब लोग टायर जलाना ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. टायर के जलाले से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही पर्यावरण पूरी तरह से दूषित हो रहा है. सीओ अशोक कुमार ने बताया कि अलाव जलाने से संबंधित पत्र जिला से दो दिन पहले आ चुका है. जिला से आये पत्र में निर्देश दिया गया है कि आठ डिग्री से कम तापमान होने के बाद ही चौक-चौराहों पर अलाव जलाया जाये.

Next Article

Exit mobile version