दो बाइक के आमने सामने टक्कर में दो युवक की मौत
दो बाइक के आमने सामने टक्कर में दो युवक की मौत नारदीगंज फोटो-6राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर स्थित गोपी पेट्रॉल पंप के समीप दो बाइक के आमने सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गयी,वही एक जख्मी हो गये. घटना रविवार को एक बजे के आस पास की बतायी […]
दो बाइक के आमने सामने टक्कर में दो युवक की मौत नारदीगंज फोटो-6राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर स्थित गोपी पेट्रॉल पंप के समीप दो बाइक के आमने सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गयी,वही एक जख्मी हो गये. घटना रविवार को एक बजे के आस पास की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान हंडिया निवासी अशोक सिंह का पुत्र बुलेटन सिंह व पकरिया निवासी मुंशी चौधरी का पुत्र बिनोद चौधरी के रूप में किया गया. जख्मी की हंडिया निवासी मुन्नी लाल का पुत्र पप्पु कुमार के रूप में पहचान किया गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, एसआई राजकुमार पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले आयी है. बताया जाता है कि पकरिया निवासी बिनोद कुमार अपने ससुराल टेटुआ से गांव पकरिया बाइक से जा रहा था.हंडिया निवासी बुलेटन सिंह व पप्पु कुमार दोनों एक साथ अपने बाइक से हिसुआ की ओर सेनारदीगंज जा रहा था. इसी बीच नारदीगंज स्थित गोपी पेटोल पम्प के समीप दोनों बाइक में आमने सामने टक्कर हो गयी. इससे उसपर सवार तीनों लोग जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में तीनों को पीएचसी नारदीगंज ले जाया गया. कार्यरत चिकित्सकों ने तीनों जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल .भेज दिया.जिसमें हंडिया निवासी बुलेटन सिंह व पकरिया निवासी बिनोद चौधरी ने रास्ते में ही दम तोड दिया.