मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर की लाखों की चोरी
मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर की लाखों की चोरी चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों में है नाराजगीदो दिन पहले ही शहर के मेर रोड स्थित तीन दुकानों में चोरों ने सेंधमारी की थी चोरी फोटो-10प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शहर में चोरी और सेंधमारी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा. प्रतिदिन किसी न किसी दुकान […]
मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर की लाखों की चोरी चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों में है नाराजगीदो दिन पहले ही शहर के मेर रोड स्थित तीन दुकानों में चोरों ने सेंधमारी की थी चोरी फोटो-10प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शहर में चोरी और सेंधमारी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा. प्रतिदिन किसी न किसी दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड विजय बाजार मोड़ स्थित मोबाइल पार्क नामक दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने तीन लाख रुपये से अधिक मूल्य का विभिन्न कंपनियों का मोबाइल चोरी कर ली. दुकान संचालक छोटू ने बताया कि रविवार को दुकान खोलने पर पूरब की दीवार टूटा हुआ पाया और दुकान में रखे कई कीमती मोबाइल गायब थे. दुकान की पूरब दीवार समाहरणालय की ओर है. चोरों ने समाहरणालय की ओर से ही घुस कर दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना का अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में लगे क्लोज सर्टिक कैमरे से जुड़े उपकरण भी अपने साथ लेते गये. चोरी की बढ़ती घटना से दुकानदारों में काफी नाराजगी है. दुकान संचालक ने इस संबंध में नगर थाना को लिखित सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की है. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के संबंध में चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह का पर्दाफार्श किया जायेगा. गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व ही शहर के मेर रोड स्थित तीन दुकानों में चोरों ने सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के समक्ष चोरी की घटना चुनौती के रूप में देखी जा रही है. बढ़ते अपराध की घटना से व्यवसायी वर्ग में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. कचहरी रोड और विजय बाजार में पुलिस पेट्रोलिंग के साथ-साथ बहादुर की पहरेदारी भी होती है. इसके बाद भी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है.