23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों की अनदेखी कर चल रहे वाहन

नियमों की अनदेखी कर चल रहे वाहन ओवरलोड वाहनों के चलने से दुर्घटना की आशंकाफोटो-2वारिसलीगंज. यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहनों को चलाया जा रहा है. ओवरलोड चलने वाले वाहनों में मालवाहक, यात्री वाहक व बाइक तक शामिल हैं. वाहनों के ओवरलोड चलने के कारण आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. निर्धारित वाहन […]

नियमों की अनदेखी कर चल रहे वाहन ओवरलोड वाहनों के चलने से दुर्घटना की आशंकाफोटो-2वारिसलीगंज. यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहनों को चलाया जा रहा है. ओवरलोड चलने वाले वाहनों में मालवाहक, यात्री वाहक व बाइक तक शामिल हैं. वाहनों के ओवरलोड चलने के कारण आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. निर्धारित वाहन क्षमता के विपरीत वाहन मालिक डेढ़ से दोगुना अधिक लोगों के वाहन पर लाद रहे हैं. नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. सबसे दुखद तो यह है कि शहर व इससे जुड़े सभी सड़ेकों पर ओवरलोडेड वाहन देखकर भी अधिकारी अनजान बने हैं. इससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. यात्रीवाहन व मालवाहक तो धड़ल्ले से प्रखंड में चलाये ही जा रहे हैं. निजी स्कूलों के संचालकों द्वारा स्कूली वाहनों में भी भेड़-बकरियों की तरह बच्चे को बैठाये जाते हैं. स्कूली वाहनों में क्षमता से दोगुना बच्चों को लाने व भेजने का कार्य किया जाता है. जबकि, वाहन चार्ज प्रति वर्ष मनमानी तरीके से बढ़ाया जाता है. बावजूद बच्चे तकलीफ में बैठ कर विद्यालय आते-जाते हैं. जाड़े का मौसम है. समय से घर पहुंचना आवश्यक है. यात्रियों की अपेक्षा वाहन की संख्या काफी कम है. इसके कारण जान जोखिम में डाल कर यात्रा करना मजबूरी है. ताकि समय से गंतव्य स्थान तक पहुंच सकें.क्या कहते हैं वाहन मालिक किराये का सही तरीके से निर्धारण नहीं किए जाने के कारण ओवरलोडेड वाहन चलाना मालिकों की मजबूरी बन गयी है. साथ ही वाहन मालिक लोड करने से लेकर अनलोड स्थल के बीच रास्ते में कई जगह खर्च देना पड़ता है. यह सभी नाजायज रूप से वसूली की जाती है. प्रदीप कुमार, चालकओवरलोड नहीं करेंगे तो कहीं से भी मुनाफे का आसार नहीं है. अधिकारियों की मनमानी का आलम यह है कि ओवरलोड नहीं चलने के बाद भी पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि अदा करनी पड़ती है.अरुण कुमार, वाहन मालिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें