भदसेनी संकुल में लगा अक्षर मेला
भदसेनी संकुल में लगा अक्षर मेला हिसुआ. सोमवार को प्रखंड के भदसेनी संकुल में में संकुल स्तरीय अक्षर मेले का आयोजन हुआ. इसमें संकुल की नव साक्षर महिलाओं ने हिस्सा लिया़ मेले का उद्घाटन राज्य साधन सेवी पुष्पा कुमारी ने किया़ मौके पर उन्होंने महिलाओं को साक्षर बनकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने और […]
भदसेनी संकुल में लगा अक्षर मेला हिसुआ. सोमवार को प्रखंड के भदसेनी संकुल में में संकुल स्तरीय अक्षर मेले का आयोजन हुआ. इसमें संकुल की नव साक्षर महिलाओं ने हिस्सा लिया़ मेले का उद्घाटन राज्य साधन सेवी पुष्पा कुमारी ने किया़ मौके पर उन्होंने महिलाओं को साक्षर बनकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने और बाल बच्चों को पढ़ाने के प्रति जागरूक करने की बात कही़ उन्होंने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ने और घरों में शौचालय निर्माण कराने का भी संदेश दिया़ संयोजक केआरपी राजाराम ने महिलाओं को मौलिक कर्त्तव्य और अधिकारों की जानकारी दी़