पछुआ हवा से ठंड में वृद्धि
पछुआ हवा से ठंड में वृद्धि मेसकौर. प्रखंड में अभी कडाके की ठंड पड़ रही है. प्रखंड में तापमान छह डिग्री तक आ गया है. इस कारण रविवार से घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. मौसम जानकारों की माने, तो बिहार के दक्षिणी भाग में शीतलहर की स्थिति बन रही है. हवा का […]
पछुआ हवा से ठंड में वृद्धि मेसकौर. प्रखंड में अभी कडाके की ठंड पड़ रही है. प्रखंड में तापमान छह डिग्री तक आ गया है. इस कारण रविवार से घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. मौसम जानकारों की माने, तो बिहार के दक्षिणी भाग में शीतलहर की स्थिति बन रही है. हवा का रूख पछुआ है. यह सतह से पांच किलोमीटर ऊपर लगभग साढ़े 12 किमी की रफ्तार से चल रही है. प्रखंड का इलाका पूरी तरह पठारी है, इसके कारण भी यहां के गांवों के ठंड का असर अधिक दिख रहा है.