संत नरहरि दास की जयंती मनाने का नर्णिय

संत नरहरि दास की जयंती मनाने का निर्णय नवादा (नगर). स्वर्णकार संघ व शोध संस्थान की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. इसमें स्वर्णकार समाज के विकास पर चर्चा की गयी. गरीब परिवारों पर शिक्षा के साथ आर्थिक बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के उपाय किये जाने पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष महेश कुमार वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:02 PM

संत नरहरि दास की जयंती मनाने का निर्णय नवादा (नगर). स्वर्णकार संघ व शोध संस्थान की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. इसमें स्वर्णकार समाज के विकास पर चर्चा की गयी. गरीब परिवारों पर शिक्षा के साथ आर्थिक बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के उपाय किये जाने पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष महेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गरीब परिवारों के महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराने व छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू किये जाने पर विचार किया गया. बैठक में बढ़ती लूट व छिनतई की घटनाओं पर रोष प्रकट किया गया व इससे बचाव के उपायों पर चर्चा की गयी. 15 फरवरी को जिला स्तर पर संत शिरोमनी नरहरि दास की जयंती मनाने व स्वर्णकार समाज का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. 27 दिसंबर को पटना में राज्य स्तरीय बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी भी दी गयी. बैठक में मीडिया प्रभारी ब्रजमोहन वर्मा, विनोद वर्मा, संजय वर्मा, महिला अध्यक्ष सीमा देवी, मोचन वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version