स्कूल परिसर से जबरन पेड़ काट लिया
स्कूल परिसर से जबरन पेड़ काट लिया रजौली. उत्क्रमित मध्य विद्यालय दत्ती टिल्हा विद्यालय परिसर से गांव के ही दबंग व्यक्ति किशुन महतो द्वारा अमड़ा का विशाल पेड़ को जबरन काट लिया. किशुन महतो ने बताया जाता कि यह पेड़ हमारे निजी भूमि पर है.इस संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा सीओ को भी सूचना दिया गया […]
स्कूल परिसर से जबरन पेड़ काट लिया रजौली. उत्क्रमित मध्य विद्यालय दत्ती टिल्हा विद्यालय परिसर से गांव के ही दबंग व्यक्ति किशुन महतो द्वारा अमड़ा का विशाल पेड़ को जबरन काट लिया. किशुन महतो ने बताया जाता कि यह पेड़ हमारे निजी भूमि पर है.इस संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा सीओ को भी सूचना दिया गया है. सीओ ने कहा कि उक्त मामले की जांच करवायी जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि यह अमड़ा का पेड़ वर्षों पुराना पेड़ था. इसे जबरन काट लिया गया. इससे ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है.