कुम्हारावां बिगहा को हरा कुंजैला फाइनल में
कुम्हारावां बिगहा को हरा कुंजैला फाइनल में रोह. प्रखंड के दुर्गा मंदिर मैदान कुंज में आयोजित राघो महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में कुंजैला ने कुम्हरावां बिगहा को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मंगलवार को खेले गए रोचक मुकाबले में कुंजैला के रवि पटेल को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन […]
कुम्हारावां बिगहा को हरा कुंजैला फाइनल में रोह. प्रखंड के दुर्गा मंदिर मैदान कुंज में आयोजित राघो महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में कुंजैला ने कुम्हरावां बिगहा को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मंगलवार को खेले गए रोचक मुकाबले में कुंजैला के रवि पटेल को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कुम्हरावां बिगहा की टीम 12 ओवर में मात्र 74 रन ही बना सकी. इसके जबाव में उतरी कुंजैला की टीम एक ओवर शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया. अब फाइनल में कुंजैला का मुकाबला कुम्हरावां डीह गांव की टीम के साथ होगा. पिछले साल भी यही दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था. इसमें कुम्हरावांडीह विजयी रहा था.