अगलगी के मामले में तीन भेजे गये जेल
अगलगी के मामले में तीन भेजे गये जेल नरहट. गंगटा गांव में देवनंदन यादव के घर अगलगी की घटना में नामजद अारोपित बने तीन लोगों को सोमवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार बाबुलाल महतो, बिन्नी यादव व ओपिस यादव तीनों आरोपित कांड संख्या 69/15 के […]
अगलगी के मामले में तीन भेजे गये जेल नरहट. गंगटा गांव में देवनंदन यादव के घर अगलगी की घटना में नामजद अारोपित बने तीन लोगों को सोमवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार बाबुलाल महतो, बिन्नी यादव व ओपिस यादव तीनों आरोपित कांड संख्या 69/15 के नामजद अारोपित हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ घर में आग लगने की घटना 14 मई, 2015 की है़