परिवार से मिल कर बढ़ता है हौसला : ईशान
परिवार से मिल कर बढ़ता है हौसला : ईशान अंडर-19 टीम के कप्तान ईशान किशन पहुंचे नवादा लोगों ने किया भव्य स्वागत आये थे अभिभावक डॉ शत्रुध्न सिंह के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पुराने दोस्तों से मिल कर हुए अविभूत फोटो-1प्रतिनिधि, नवादा (नगर)वर्ल्ड कप क्रकेट के लिए अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान ईशान किशन […]
परिवार से मिल कर बढ़ता है हौसला : ईशान अंडर-19 टीम के कप्तान ईशान किशन पहुंचे नवादा लोगों ने किया भव्य स्वागत आये थे अभिभावक डॉ शत्रुध्न सिंह के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पुराने दोस्तों से मिल कर हुए अविभूत फोटो-1प्रतिनिधि, नवादा (नगर)वर्ल्ड कप क्रकेट के लिए अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान ईशान किशन के नवादा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. ईशान अपनी दादी व पूर्व सिविल सर्जन डॉ सावित्री शर्मा व अभिभावक डॉ शत्रुध्न सिंह से मिलने नवादा पहुंचे थे. डॉ शत्रुध्न सिंह का बुधवार को जन्मदिन था. जन्मदिन के मौके पर ईशान किशन का नवादा पहुंचना पूरे जिले के लिए एक तोहफा से कम नहीं था. जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के बॉर्डर खरांट मोड़ पर परिजनों के अलावा अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने फूल-माला के साथ स्वागत किया. वहां से जिला प्रशासन के सुरक्षा घेरे में ईशान अपनी दादी के घर पहुंचे, जहां दादी ने तिलक लगा कर अपने प्यारे पोते को आशीर्वाद देकर स्वागत किया. ईशान के आने के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल छा गया. क्रिकेट प्रेमियों में भी भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 के कप्तान ईशान के आने का गजब का उत्साह दिख रहा था. ईशान दादी के अलावा अभिभावक डॉ शत्रुधन सिंह के भी दुलारा है. ईशान खास कर डॉ शत्रुधन सिंह के बर्थ-डे की खुशियों में शामिल होने आये थे. अपने दुलारे पोते को अपने पास पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा कि आज इस से बढ़ कर कोई तोहफा नहीं मिल सकता था. परिवार के सभी सदस्य इस मौके पर खुशियों में डूबे थे. पिता प्रणव कुमार पांडेय, चाचा निलोत्पल कांत पांडेय, चाची अनीता पांडेय सहित परिवार के अन्य सदस्य ईशान के आगमन को लेकर खुशी से सराबोर दिखे. कई संगठनों ने किया भव्य स्वागतनवादा के लाल व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ईशान किशन के नवादा आगमन पर जिला के कई संस्थानों में भव्य स्वागत किया. जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रोहित सिन्हा के नेतृत्व में ईशान किशन काे मेमेंटो देकर स्वागत किया गया. जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मनीष आनंद, मनीष गोविंद, अरुण कुमार, रितेश कुमार सहित कई खिलाड़ियों ने ईशान के नवादा आगमन पर खुशी जताया व उनका स्वागत किया. मनीष आनंद ने कहा कि संघ के लिए यह गर्व का पल है कि नवादा का लाल भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहा है. ईशान जिले के खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा आदर्श बन कर उभरा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के सेक्रेटरी डॉ एके अरुण के नेतृत्व में ईशान किशन का स्वागत बुके देकर किया गया. आइएमए की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. डॉ अरुण ने ईशान को बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई टिप्स बताये. उन्होंने कहा कि योग व मेडिटेशन काफी लाभप्रद साबित होगा. आइएमए की ओर से डॉ नरेंद्र शर्मा, डॉ महेश कुमार, डॉ साधु शरण सिंह, डॉ रमेश कुमार सहित जिले के कई चिकित्सक मौजूद थे. अधिवक्ता संघ की ओर से भी ईशान का भव्य स्वागत किया गया. अधिवक्ता गौरी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. अधिवक्ता नवल प्रसाद सहित वरीय अधिवक्ता स्वागत समारोह में मौजूद रहे. जिला क्रिकेट आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अंडर-19 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ईशान किशन के नवादा पहुंचने पर बुके एवं माला देकर भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर सचिव प्रशांत राय के नेतृत्व में राजेश कुमार मुरारी, श्रवण कुमार बरनवाल, सुभाष प्रसाद, वरुण केसरी, राजेश कुमार, शशि कुमार, संजीव गुप्ता, मनोज सिन्हा, शाहीन इकबाल, संजय साव सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे. डीएम भी प्रतिभा के हुए कायलनवादा पहुंचे ईशान किशन की प्रतिभा का डीएम मनोज कुमार भी कायल दिखे. डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने समाहरणालय में ईशान का बुके देकर स्वागत किया. डीएम मनोज कुमार ने इशान के बेहतर भविष्य के लिए कामना की व उन्होंने विश्व कप में भारतीय जीत की शुभकामना दी. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने ईशान किशन को ढेर सारी बधाई दिया व अपने घर ले जाकर ईशान का भव्य स्वागत किया.