नहीं उगा बीज, किसान परेशान

नहीं उगा बीज, किसान परेशान मेसकौर. बीज भंडार द्वारा गलत गेहूं का बीज देने के कारण लगभग पांच एकड़ जमीन में सिंचाई व खाद देने के बावजूद एक भी पौधा नहीं उगने का मामला सामने आया है. सराय निवासी भोला सिंह ने हिसुआ के कुशवाहा बीज भंडार से 120 किलो 1300 रूपया में खरीद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:50 PM

नहीं उगा बीज, किसान परेशान मेसकौर. बीज भंडार द्वारा गलत गेहूं का बीज देने के कारण लगभग पांच एकड़ जमीन में सिंचाई व खाद देने के बावजूद एक भी पौधा नहीं उगने का मामला सामने आया है. सराय निवासी भोला सिंह ने हिसुआ के कुशवाहा बीज भंडार से 120 किलो 1300 रूपया में खरीद कर लाये और अपने लगभग पांच एकड़ जमीन में इसकी बुआई करवाया. जमकर सिंचाई भी करवाया व खाद भी प्रचुर मात्रा में दिये, लेकिन आज तक एक भी बीज नहीं जनमा. इस संबंध में फिर दुकानदार के पास गये, तो उसका कहना था कि यह सब्सिडी वाला बीज है. इस पर आपको सब्सिडी मिल जाएगा. इससे साफ जाहिर होता है कि दुकानदार सब्सिडी के नाम पर भोले-भाले किसानों को लुटने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version