हिसुआ में अहिबरन जयंती 10 को
हिसुआ में अहिबरन जयंती 10 को हिसुआ. हिसुआ में अहिबरन जयंती का आयोजन 10 जनवरी को होगा. बरनवाल सेवा समिति के सचिव जयंत कुमार ने बताया कि आयोजन समाज के नवादा रोड स्थित सेवा सदन में रखा गया है़ मौके पर बिहार व झारखंड के बरनवाल समाज के चर्चित समाजसेवियों का जुटान होगा़ अधिकारी सहित […]
हिसुआ में अहिबरन जयंती 10 को हिसुआ. हिसुआ में अहिबरन जयंती का आयोजन 10 जनवरी को होगा. बरनवाल सेवा समिति के सचिव जयंत कुमार ने बताया कि आयोजन समाज के नवादा रोड स्थित सेवा सदन में रखा गया है़ मौके पर बिहार व झारखंड के बरनवाल समाज के चर्चित समाजसेवियों का जुटान होगा़ अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है़ कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही है़ तैयारी में अध्यक्ष परमेश्वर लाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बरनवाल, अशोक कुमार, नरेंद्र प्रसाद, शंभु प्रसाद, लक्ष्मी लाल, राजेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार पिंकु, संजय कुमार, रोहित कुमार पंकज आदि लगे हैं.