आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्रासन दिवस मना

आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्रासन दिवस मनारजौली. प्रखंड के महसई तृतीय आंगनबाड़ी केंद्र पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के आदेशानुसार अन्नप्रासन दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता जीविका के बीएचएसएनआई निरंजन कुमार ने की. आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित माताओं को बताया गया कि औसतन पांच वर्ष से छोटे हर 10 बच्चों में से पांच बच्चे कुपोषित है. कुपोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:50 PM

आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्रासन दिवस मनारजौली. प्रखंड के महसई तृतीय आंगनबाड़ी केंद्र पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के आदेशानुसार अन्नप्रासन दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता जीविका के बीएचएसएनआई निरंजन कुमार ने की. आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित माताओं को बताया गया कि औसतन पांच वर्ष से छोटे हर 10 बच्चों में से पांच बच्चे कुपोषित है. कुपोषित बच्चे रोग से लड़ नही सकते. इसलिए बार-बार बीमार पड़ जाते हैं. इसलिए बच्चे के जन्म के तुरंत बाद नवजात को मां का दुध पिलाये व जन्म के एक वर्ष बाद तुरंत बच्चा को हल्का आहार, दाल, दलिया, खीर बगैरह देना चाहिए. इस मौके पर सेविका स्मिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनी कुमारी, लालो देवी,आशा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version