बच्चों की जगह भ्रमण पर गये गांव के लोग
बच्चों की जगह भ्रमण पर गये गांव के लोग गोविंदपुर. प्रखंड के कोलजा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से भ्रमण योजना के तहत एक बस राजगीर के लिए सुबह नौ बजे रवाना हुई. इसमें बच्चों से अधिक संख्या गांव के लोगों की थी. बस में सवार शिक्षक अनंत कुमार ने कहा कि यह सारी व्यवस्था […]
बच्चों की जगह भ्रमण पर गये गांव के लोग गोविंदपुर. प्रखंड के कोलजा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से भ्रमण योजना के तहत एक बस राजगीर के लिए सुबह नौ बजे रवाना हुई. इसमें बच्चों से अधिक संख्या गांव के लोगों की थी. बस में सवार शिक्षक अनंत कुमार ने कहा कि यह सारी व्यवस्था प्रधान शिक्षक ललन सिंह ने की है. इस विषय में हम कुछ भी नहीं कह सकते. इधर, प्रधान शिक्षक ललन सिंह ने कहा कि हम अपनी मर्जी के मुताबिक काम करते हैं. कानून से हमें कोई लेना देना नहीं है. हमारी मर्जी से ही ग्रामीण बस में सवार हुए हैं और भ्रमण पर जा रह हैं. अभिभावकों का भी कहना है कि प्रधान शिक्षक ललन सिंह के खास आदमी को भ्रमण पर ले जाया गया. सरकार के नियम के विरुद्ध है. बस में सवार आशा चिता देवी व पूर्व वार्ड सदस्य मुसाफिर राम ने बताया कि प्रधान शिक्षक बिलकुल मनमानी व गैर कानूनी काम कर रहे हैं. बस बिना बैनर के स्कूल से रवाना हुई. अभिभावकों ने इस विषय पर उच्च पदाधिकारी से आग्रह करते हैं कि जाच कर कार्रवाई की जाये. अविभावकों ने बताया कि हमलोग इस विषय में पूर्व विधायक कौशल यादव व वर्तमान विधायिका पूर्णिमा यादव के पास शिकायत करेंगे. यह जानकारी मुसाफिर राम, चिंता देवी, देवचन देवी, कपिल यादव, शंकर शर्मा आदि ने दी.