डीएम से मिलीं चयनित एएनएम
नवादा (सदर) : स्थापना समिति की बैठक में 21 दिसंबर, 2015 को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पड़े पदों पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. योगदान देने के बाद ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पदस्थापना निरस्त होने की सूचना ऐसे सभी एनएम को दी गयी. पदस्थापना निरस्त […]
नवादा (सदर) : स्थापना समिति की बैठक में 21 दिसंबर, 2015 को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पड़े पदों पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
योगदान देने के बाद ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पदस्थापना निरस्त होने की सूचना ऐसे सभी एनएम को दी गयी. पदस्थापना निरस्त होने पर बुधवार को दो दर्जन से अधिक एनएनएम डीएम मनोज कुमार से भेंट कर मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय की गुहार लगायी.
डीएम ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन को ऐसे सभी एएनएम का पदस्थापना बगैर भेदभाव का करने का निर्देश दिया. डीएम से मिलने वालों में स्वर्णलता, विनीता कुमारी, अलका भारती, प्रेमलता कुमारी, अनुपमा कुमारी, कुमारी वीणा सिन्हा, ममता कुमारी, शर्मिला कुमारी, संगीता कुमारी, अनिता कुमारी, मंजु सिन्हा तथा मालती कुमारी शामिल है.