कम्युनस्टि नेता की तीसरी पुण्यतिथि मनी
कम्युनिस्ट नेता की तीसरी पुण्यतिथि मनी हिसुआ.भदसेनी गांव में क्षेत्र के प्रखर दिवंगत कम्युनिस्ट नेता कामरेड लाल नारायण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी़ भदसेनी के पूर्व मुखिया अभय कुमार की अध्यक्षता में उपस्थित जनों ने उन्हें और उनके सामाजिक कार्यों को याद किया़ गरीबों की समस्या के लिए जीवन समर्पित करने व क्षेत्र की […]
कम्युनिस्ट नेता की तीसरी पुण्यतिथि मनी हिसुआ.भदसेनी गांव में क्षेत्र के प्रखर दिवंगत कम्युनिस्ट नेता कामरेड लाल नारायण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी़ भदसेनी के पूर्व मुखिया अभय कुमार की अध्यक्षता में उपस्थित जनों ने उन्हें और उनके सामाजिक कार्यों को याद किया़ गरीबों की समस्या के लिए जीवन समर्पित करने व क्षेत्र की ज्वलंत समस्या की लड़ाई लड़ने वाले दिवंगत के अधूरे काम को करने का संकल्प लिया गया़ उनकी समृति में भदसेनी में पुस्तकालय खोलने व मंझवे के पास भदसेनी पथ पर द्वार बनाने का निर्णय लिया गया़ कार्यक्रम में सीपीएम नेता पुष्पा कुमारी, पूर्व मुखिया मधुसुदन सिंह, विजय कुमार, अशोक कुमार, पारसनाथ कुमार, विजय कुमार, सत्यदेव सिंह, हरिराम, कृष्णा सिंह, रुक्मिणी देवी, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे़