हज से अल्लाह के करीब होते हैं हम

हज से अल्लाह के करीब होते हैं हम पांचू मस्जिद में हुआ हज जागरूकता अभियान का कार्यक्रमफोटो- 13प्रतिनिधि, हिसुआराज्यस्तरीय हज जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को शहर के पांचू मसजिद में कार्यक्रम हुआ, जिसमें अन्य जिले व झारखंड से पहुंचे अतिथियों ने हज की महत्ता पर चर्चा की़ धनबाद जामा मसजिद के ईमाम मौलाना नेयाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:58 PM

हज से अल्लाह के करीब होते हैं हम पांचू मस्जिद में हुआ हज जागरूकता अभियान का कार्यक्रमफोटो- 13प्रतिनिधि, हिसुआराज्यस्तरीय हज जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को शहर के पांचू मसजिद में कार्यक्रम हुआ, जिसमें अन्य जिले व झारखंड से पहुंचे अतिथियों ने हज की महत्ता पर चर्चा की़ धनबाद जामा मसजिद के ईमाम मौलाना नेयाज उद्दीन, कारी जिया उद्दीन सहित वक्ताओं ने कहा कि हज का परिणाम जन्नत के सिवाय दूसरा कुछ नहीं है़ हज अल्लाह को राजी करने, उनसे निकटता प्राप्त करने और जन्नत प्राप्ति का माध्यम है़ हज से समृद्धि, प्रतिष्ठा व सम्मान में वृद्धि होती है. मौके पर उपस्थित हज ट्रेनरों ने हज पर जाने के लिए सहयोग व संबंधित स्थानों की जानकारी भी दी़ बिहार राज्य हज समिति, जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय व संबंधित लोगों से सहयोग लेने के तरीके बताये गये. कार्यक्रम में हिसुआ, पांचू, हिसुआ डीह, खनखनापुर, नाला पर, मौलवी टोला, नया मुहल्ला आदि स्थानों के लोग जुटे थे़ आयोजन में पांचू मसजिद के इमाम इस्लामुलहक, मौलाना कारी शोएब, कारी मकसूद साहब, कारी शौकत साहब, कारी जियाउद्दीन, मोहम्मद नसीर उद्दीन आदि लगे हुए थे़ संचालन मौलाना कारी शोएब, मदरसा अजमतिया ने किया़

Next Article

Exit mobile version