चौथे दिन भी चला कांबिंग ऑपरेशन
चौथे दिन भी चला कांबिंग ऑपरेशन कौआकोल. सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन द्वारा उग्रवादियों की टोह में कौआकोल के जंगलों में गुरुवार को चौथे दिन भी लगातार कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस बलों ने झारखंड व जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र के माओवादियों की संभावित ठिकानों पर ऑपरेशन चलाया. छापेमारी का नेतृत्व नक्सल अभियान एएसपी रविभूषण ने […]
चौथे दिन भी चला कांबिंग ऑपरेशन कौआकोल. सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन द्वारा उग्रवादियों की टोह में कौआकोल के जंगलों में गुरुवार को चौथे दिन भी लगातार कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस बलों ने झारखंड व जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र के माओवादियों की संभावित ठिकानों पर ऑपरेशन चलाया. छापेमारी का नेतृत्व नक्सल अभियान एएसपी रविभूषण ने किया. इस दौरान कौआकोल के मछंदरा, नेढ़ला, भोरमबाग, मंझिला, पहाड़पुर, लालपुर, चोंगवा, सेखोदेवरा, दनियां, महुलियाटांड़, गायघाट, झिलार, फरकीपत्थर, भीखोमोह, भंवर आदि माओवादिओं के ठिकानों पर छापेमारी की गयी.