बाइक दुर्घटना में दो जख्मी

बाइक दुर्घटना में दो जख्मी रजौली. एक जनवरी को एनएच 31 पर हरदिया मोड़ के समीप सड़क पार कर रही महिला सईदा खातून को बाईक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. महिला हरदिया सेक्टर बी की निवासी है. इसमें बाईक सवार गुड्डू भुईयां व महिला दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:53 PM

बाइक दुर्घटना में दो जख्मी रजौली. एक जनवरी को एनएच 31 पर हरदिया मोड़ के समीप सड़क पार कर रही महिला सईदा खातून को बाईक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. महिला हरदिया सेक्टर बी की निवासी है. इसमें बाईक सवार गुड्डू भुईयां व महिला दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सा प्रभारी बीएन चौधरी ने बेहतर इलाज के लिए दोनों धायलों को नवादा रेफर कर दिया.